दिन में बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों का शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। रात को बिजली आपूर्ति किए जाने से आक्रोशित किसानों ने एवीवीएनएल के एईएन को ज्ञापन सौंप कर दिन में बिजली दिए जाने की मांग की।थड़ोदा, मांजी साहब का खेड़ा, लक्ष्मी निवास, नयागांव व छोटी बिजौलियां के किसानों ने गोपालपुरा सरपंच रामलाल धाकड़ व थड़ोदा सरपंच राजेश धाकड़ के सान्निध्य में कार्यालय में धरना दे कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।एवीवीएनएल के एईएन अर्जुन मीणा द्वारा सात दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए दिन में 4:30 घंटे और सुबह 1: 30 घंटे बिजली दी जाएगी।7 दिन बाद स्थाई समाधान किया जाएगा। किसानों के साथ प्रेम धाकड़,घीसा लाल धाकड़, जगदीश व अनिल मौजूद रहे।