भीलवाड़ा डेयरी द्वारा राष्ट्रीय दूध दिवस पर दूध उत्पादकों को किया बोनस वितरण!
रविवार, 27 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाल खेड़ा के महादेव जी का खेड़ा में भीलवाड़ा सरस डेयरी द्वारा महिला डेयरी के दुग्ध उत्पादकों को पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य अतिथि में दर अंतर राशि एवं बोनस वितरण किया गया। भीलवाड़ा सरस डेयरी पूर्व प्रबंधक आशा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय दूध दिवस पर महिला डेयरी की 200 महिला सदस्यों को 1 लाख रू की दर अंतर राशि एवं बोनस वितरण कर डेयरी द्वारा दूध उत्पादकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने मे भीलवाड़ा डेयरी के योगदान एवं दिए जा रहे लाभ के के बारे में बताते हुए सहकारी डेयरी से जुड़े रहने की अपील की। अतिथियों द्वारा
सर्वाधिक बोनस राशि प्राप्त करने वाली प्रथम तीन सदस्यों श्रीमती नौसर देवी, भाली देवी, एवं धापू देवी
को भीलवाड़ा डेयरी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उप प्रधान शांति देवी प्रजापत सरपंच सजनी देवी, उपसरपंच राजमल गुर्जर, इंद्राणी भद्रा ,महिला डेयरी अध्यक्ष माया देवी गुर्जर, सुरास डेयरी अध्यक्ष भंवर लाल जाट ,सबलपुरा डेयरी अध्यक्ष पप्पू लाल जाट, डेरी सुपरवाइजर ब्रह्मानंद तेली ,एडवोकेट राम कुमार प्रजापत, राजकुमार वैष्णव, कुनणाराम प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवंशी, बन्ना लाल पशु चिकित्सक महावीर सहित महिला डेयरी सदस्य मौजूद रही। मंच संचालन डेरी सुपरवाइजर घनश्याम शर्मा ने किया।