-->
भील छात्रावास में विधायक कोष से निर्मित पानी की टंकी और ट्यूबवेल का लोकार्पण

भील छात्रावास में विधायक कोष से निर्मित पानी की टंकी और ट्यूबवेल का लोकार्पण


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भील छात्रावास बिजौलियां में विधायक कोष से पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित पानी की टंकी और ट्यूबवेल का लोकार्पण  विधायक गोपाल खंडेलवाल,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा,ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव चंद्रवाल द्वारा किया गया।ऊपरमाल भील समाज द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भील समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान करते हुए अपने अधिकारों के प्रति भी सजग रहने की बात कही।साथ ही विधायक ने अगले बजट अपने कोष से भील छात्रावास पर दस लाख और देने की घोषणा की ।विधायक गोपाल खंडेलवाल ने जगन्नाथ जी का झोपड़ा, मकरेडी में एक लाख रुपये की राशि से ट्यूबवेल खुदवाने की भी स्वीकृति प्रदान की।भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा ने समाज मे व्याप्त कुरीतियां समाप्त करने का आह्वान किया।लोकार्पण कार्यक्रम में जिला परिषद प्रत्याशी बिट्ठल तिवाड़ी,पूर्व नगर अध्यक्ष शांति लाल जोशी,एस सी मोर्चाध्यक्ष कमलेश कोली,ओबीसी मोर्चाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर,अल्पसंख्यक मोर्चाध्यक्ष ईमरान हुसैन,राजू भील प.समिति सदस्य तालेड़ा,हीरालाल भील,सुरेश भील,नाथू भील,कन्हैया भील,मांगी लाल भील,पांचू राम भील,देवकरण सोलंकी,मिट्ठू सिंह,यशवंत पुंगलिया,उमाशंकर बैरागी,शंकर बंजारा,रमेश भील,जगदीश शर्मा, हीरा लाल गुर्जर,उजेश बंजारा, आदि सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article