-->
भारत विकास परिषद शाखा द्वारा शिशु शल्य रोग एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर आयोजित!

भारत विकास परिषद शाखा द्वारा शिशु शल्य रोग एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद के तत्वाधान में झंवर परिवार हुरडा के  सौजन्य से बुधवार को शिशु शल्य रोग एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर सार्वजनिक धर्मशाला  में उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मीणा के मुख्य अतिथि एवं प्रहलाद झंवर के आतिथ्य में मां भारती एवं  विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ शुभ्भारंभ हुआ। उदयपुर से आए शिशु शल्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण झंवर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कोमल ईनाणी झंवर , रमा सिस्टर ने मरिजो का इलाज एवं परामर्श दिया।  इस क्षेत्र में इस शिविर की अत्यधिक आवश्यकता को देखते हुए यह शिविर लगाया गया , जिसमें काफी जरुरतमंदों को इसका लाभ  मिला  । प्रत्येक मरीज को 10 दिन से 1 माह की दवाइयां झंवर परिवार के सौजन्य से  निशुल्क दी गई। इस दौरान प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल, केडी मिश्रा, महावीर सोनी, महिला प्रमुख पिंकी शर्मा,परिषद अध्यक्ष सुधीर पारीक, सचिव दिनेश छतवानी, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा, सेवा प्रमुख संपत व्यास,  अशोक अजमेरा, राजकुमार सोनी, ज्योति दिनवानी, संगीता सोनी, सोनिया शर्मा, मुन्नी जागेटिया,नीरू चोरड़िया ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में   68 महिलाओं व 53      बच्चों  का इलाज कर लाभान्वित किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article