एसडीएम मीणा ने कार्यभार ग्रहण किया व एसडीएम भाटी को विदाई दी!
बुधवार, 23 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड अधिकारी पदपर विनोद कुमार मीणा ने कार्यभार ग्रहण किया! एसडीएम विकास मोहन भाटी का स्थानांतरण अन्यत्र होने पर उन्हें विदाई दी गई! तथा नये एसडीएम मीणा का स्वागत किया गया! इस दौरान तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, बार एसोसिएशन अध्यक्ष फिरोज खान, परमेश्वर शर्मा अभिभाषक संघ अध्यक्ष सहित मौजूद थे!