बाड़ी माता जी मंदिर परिसर में गौसेवकों का सम्मान किया गया!
शुक्रवार, 18 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय निवासी के डी मिश्रा गौ सेवक को लंपी रोग में सेवाएं प्रदान करने पर गौ सेवा दल बाड़ी माता जी द्वारा सम्मानित किया गया! के डी मिश्रा लम्बे समय से पशु चिकित्सा शिविरों में देते आ रहे हैं, जिस पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! स्थानीय क्षेत्र में भी महावीर इन्टरनेशनल व अहिंसा प्रचार समिति कंवलियास ने ग्यारह गांवों में शिविर आयोजित करके 3367 बीमार पशुओं का उपचार किया गया था, उन शिविरों में भी गौसेवक ने अपनी सेवाऐं दी! कार्यक्रम में काइन हाऊस में गौ सेवा करने वाले गौसेवकों का भी सम्मान किया गया!