कब्बडी खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल में भादवो की कोटडी टीम ने बाजी मारी!
मंगलवार, 29 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वीर तेजा संस्थान नया जोरावरपुरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भादवो की कोटडी विजेता बना! समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामधन जाट,महेंद्र गोरा समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि, रोडू जाट, सुखपाल जाट, महावीर जाट, महादेव जाट, रामदयाल जाट आदि उपस्थित थे आयोजक सचिव सुखपाल जाट ने बताया कि फाइनल मुकाबला कोटडी वर्सेस थरोदा का गुलाबपुरा बीच खेला गया। जिसमे कोटडी ने 30-16 के अंतर से मुकाबला जीता। विजेता टीम को 7100 रूपये शील्ड व उपविजेता टीम थरोदा का गुलाबपुरा को 3100 रूपये शील्ड प्रदान दी गई । प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी सुमित गोदारा को बेस्ट रेडर घोषित कर पुरस्कृत किया गया। टीम कोच गजराज सिंह चौधरी के निर्देशन में कोटड़ी में प्रतिदिन अभ्यास करती है। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया।