-->
केसरीसिंह बारहठ जयंती शोभायात्रा के लिए गावों में संपर्क कर बनाये संयोजक

केसरीसिंह बारहठ जयंती शोभायात्रा के लिए गावों में संपर्क कर बनाये संयोजक

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी || क्रांतिकारी ठाकुर केसरी सिंह बारहठ की 150 वीं जयंती महोत्सव के लिए गांवों में संपर्क अभियान के लिए जागरूकता रैलियों का आयोजन पोस्टर विमोचन के साथ किया गया। जयंती महोत्सव 21 नवंबर को शाहपुरा में होगा।

कार्यक्रम के सह मीडिया प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे महलों के चैक से भव्य शोभायात्रा की जोर तोर से तैयारियां चल रही है। शोभायात्रा प्रभारी रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि तैयारी के पहले चरण में पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राणावत, शोभा यात्रा प्रभारी मुकेश प्रजापत, राजू कहार ने 9 पंचायतों में बारहठ स्मारक के पोस्टर विमोचन के साथ-साथ पंचायत प्रभारी भी नियुक्त किए गए। 

माताजी खेड़ा पंचायत में उप सरपंच सुरेश धाकड़, घनश्याम रेगर(पूर्व पंचायत समिति सदस्य) बहादुर सिंह बंजारा, भेरु गुर्जर, गोरू बंजारा, रहड पंचायत से पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह तथा बच्खेडा पंचायत मे गोपाल सेन, रामप्रसाद गोरा, मनराज मीणा, बासेडा पंचायत से सरपंच गोपाल धाकड़ तथा आमली बारेठ पंचायत से पूर्व सरपंच रामधन गुर्जर, हेमराज गुर्जर (पूर्व पंचायत समिति सदस्य) तथा तस्वारिया बासा पंचायत से घनश्याम सेन, रतन वैष्णव ,हुकमपुरा पंचायत से पूर्व सरपंच रामनाथ सोराणा, प्रह्लाद खाखल तथा डोहरिया पंचायत से सुनील लोढा, शिवराज जाट, नोरत सैन व बालापुरा पंचायत से पूर्व सरपंच ओनाड खारोल, शिवराज खारोल, हेमराज खारोल आदि शोभायात्रा के संयोजक बनाकर गांव गांव ढाणी ढाणी में जनसंपर्क किया जा रहा है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article