नायक बने बालासाहेबची शिवसेना तहसील प्रमुख
शनिवार, 5 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बालासाहेबची शिवसेना राजस्थान इकाई का विस्तार करते हुए राज्य प्रमुख लखन सिंह पंवार ने कस्बा निवासी राजकुमार नायक को बिजौलियां तहसील प्रमुख पद पर नियुक्त किया।नायक की नियुक्ति से बिजौलियाँ शिवसैनिकों में खुशी का माहौल हैं। शिव शर्मा,रतन माली, जुगलकिशोर पँवार, कैलाश बारी, दीपक जीनगर , दूदा कराड़, रमेश बडेरा, महेन्द्र नील ने नायक का स्वागत कर मुंह मीठा करवाया और बधाई दी।