जालखेडा में श्री देवनारायण भगवान के स्थल को अमेरिका से विदेशी देखने पहुंचे!
मंगलवार, 29 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नेशनल हाईवे जालखेडा होटल पर अमेरिका से आये डॉक्टर गलेन ही मार्टिन, मिसेज फिलिस अमेरिका वर्ल्ड पार्लियामेंट चीफ डॉक्टर का स्वागत किया! न्यू राजस्थान हरियाणा होटल जाल खेड़ा चौराहा पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत! विदेशी दम्पति श्री देवनारायण भगवान के स्थल को देखने के लिए अमेरिका से आए हुए थे, उनके साथ में मोहन लाल वर्मा प्रदेश महामंत्री राजस्थान गुर्जर महासभा ,डॉक्टर देवनारायण गुर्जर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय गुर्जर महासभा, डॉ राकेश तोकर राष्ट्रीय महासचिव पीएन मूर्ति वर्ल्ड पार्लियामेंट इंडिया चीफ, प्रेम राज भाटी प्रदेश सचिव, सुशील प्रधान प्रदेश मंत्री सभी का स्वागत जाल खेड़ा पंचायत उपसरपंच व Gss अध्यक्ष राजमल गुर्जर ,शिवराज गुर्जर अटल पुरा, सरवन लाल कोली, रामचंद्र कोली, सांवरलाल वैष्णव, महादेव कोली, भेरुलाल तेडवा इत्यादि ने स्वागत किया!