समाज सेवी भामाशाह भारद्वाज द्वारा श्री महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार व कमरे का लोकार्पण किया !
गुरुवार, 10 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के समाजसेवी भामाशाह सत्यनारायण भारद्वाज मूलतः शाहपुरा निवासी द्बारा श्री महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान गुलाबपुरा भवन के मुख्य द्बार व कमरे का लोकार्पण किया गया। कुबेर कालोनी प्रथम में स्थित श्री महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान में भारद्वाज परिवार शाहपुरा भीलवाड़ा निवासी, स्व शिवशंकर जी भारद्वाज की पुण्य स्मृति में मुख्य द्बार व स्व पार्वती देवी भारद्वाज की पुण्य स्मृति में कमरे में क्रमश एक लाख इक्यावन व एक लाख ग्यारह हजार से अधिक राशि का सहयोग कर भारद्वाज परिवार के मुखिया समाजसेवी सेवानिवृत्त कंपाउंडर सत्यनारायण भारद्वाज व शांता देवी भारद्वाज के कर कमलों से विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फीता काट कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर भारद्वाज परिवार के प्रशांत भारद्वाज, अनिल भारद्वाज, सुनील भारद्वाज, अल्केश भारद्वाज, विनीता भारद्वाज, अर्चना भारद्वाज सहित भारद्वाज परिवार शाहपुरा के परिवारजन उपस्थित थे। लोकार्पण समारोह में श्री महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने समाजसेवी भारद्वाज का उपरणा ओढ़ाकर ,मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व शांता देवी भारद्वाज का उपरणा व शाल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया। संस्थान के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भारद्वाज परिवार के सभी सदस्यों का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान संस्थान को विशेष सहयोग करने वाले उघमी राजकुमार शास्त्री, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद त्रिपाठी का भी संस्थान के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। श्री महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष विनोद त्रिपाठी ने भारद्वाज परिवार के द्बारा भवन को मिले आर्थिक सहयोग पर सराहना करते हुए आभार जताया। इस समारोह में संस्थान के संरक्षक सिद्धेश्वर उपाध्याय, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बिजयनगर के सदस्य राजेश तिवारी ने भी भारद्वाज परिवार के सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के विधि सलाहकार एडवोकेट परमेश्वर शर्मा ने किया। इस दौरान श्री महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्र व्यास, बुद्धिप्रकाश शर्मा,सचिव प्रेमचंद व्यास, सहसचिव पवन कुमार व्यास, संरक्षक सत्यनारायण व्यास, जगदीश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा, मनोहर शर्मा, अशोक शर्मा, जगदीश सालोलिया, रामगोपाल शर्मा,उच्छब देवी श्रोत्रिय, योगेश व्यास, सुरेश व्यास हुरडा , जितेंद्र शर्मा, बंशीलाल शर्मा सहित समाज बंधु मौजूद थे।