पशुपतिनाथ गौशाला में मनाया गोपाष्टमी पर्व, गायों को खिलाएं लड्ड़ू
मंगलवार, 1 नवंबर 2022
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी || शाहपुरा कस्बे की पशुपतिनाथ गौशाला में गोपाष्टमी पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कस्बे में भी गली गली में महिलाओं ने गायों की पूजा कर गायों को लड्ड़ू खिलाये। गौशाला सेवा समिति के तत्वाधान में गायों को नहलाया गया। गायों को सजाते हुए गायों के रोली का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया पूजा कर दीपक से आरती उतारी गई और अंत में गायों को लड्ड़ू खिलाये गए। इस मौके पर समिति के अनिल लोढ़ा, महेंद्र सिंह लोढ़ा, जयसिंह राणावत, व्यवस्थापक माधव प्रसाद शर्मा, लीला शर्मा, कुसुम शर्मा सहित मां चामुंडा महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित थी।