रुपाहेली कला ग्राम में भामाशाह जागेटिया परिवार द्वारा सवा करोड़ की लागत का विधालय भवन बनेगा
शनिवार, 12 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम रुपाहेली कला के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपाहेली में भामाशाह जागेटिया द्वारा भवन निर्माण के शिलान्यास हेतु भूमि पूजन समारोह आयोजित! इस शुभ अवसर पर भामाशाह गुलाबचंद जागेटिया अपने पुत्र रंजन जागेटिया तथा पुत्रवधू नीलम जागेटिया बड़े भाई हरीश चंद्र जागेटिया तथा अन्य परिवार जन के साथ उपस्थित रहे!
विद्यालय तथा गांव के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में संपूर्ण जागेटिया परिवार का भरपूर स्वागत अभिनंदन किया गया भामाशाह गुलाबचंद जागेटिया द्वारा विद्यालय का संपूर्ण भवन निर्माण कराया जाएगा जिसकी लागत लगभग एक करोड़ 25 लाख होगी!
इस अवसर पर सीडी ई ओ व एडीपीसी योगेश पारीक ने गुलाबचंद जागेटिया तथा समस्त जागेटिया परिवार को शिक्षा विभाग की ओर से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया !
उक्त समारोह में गांव के कमल सिंह , सरपंच भवानी सिंह ने गांव की ओर से विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लेने पर आभार व्यक्त किया !इस दौरान काशी लाल , भेरू लाल , भंवर लाल, शांतिलाल , लड्डू बना, गौरव बना, रमेश पारीक, भेरुलाल, किल्ली बना, प्रहलाद , मनजीत बना ,गोवर्धन लाल,टीकम , चांदमल , सत्यनारायण अग्रवाल, महावीर वैष्णव, गणेश राधेश्याम , घेवर , सुभाष आदि मौजूद रहे! पूर्व peeo कालूराम, वर्तमान peeo मोनिका , शंकर सिंह, घनश्याम तस्वारिया, peeo सुरेंद्र माहेश्वरी तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद था!