-->
विधिक समिति के तत्वावधान में बाल विवाह रोकथाम हेतु विद्यार्थियों की रैली निकाली

विधिक समिति के तत्वावधान में बाल विवाह रोकथाम हेतु विद्यार्थियों की रैली निकाली


 शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी|| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा बाल विवाह के खिलाफ सामुहिक रूप से आवाज उठाने के लिये आशा की किरण प्रकाशमान करने हेतु  एक अभियान चाइल्ड मेरिज फ्री इडिया सेफ चाइल्ड सेफ इंडिया के तहत तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा भीलवाडा के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के छात्र-छात्राओं की रैली का आयोजन किया गया। 

अपर जिला न्यायाधीश शाहपुरा एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सुनील कुमार ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली हायर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर त्रिमूर्ति सर्कल से पुराना बस स्टेण्ड होते हुए वापिस स्कूल तक आई। रैली में छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह विरोधी नारे लगाये। 

इस अवसर पर अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा, पैनल अधिवक्ता दिनेशचन्द्र व्यास, अंकित शर्मा, व्याख्याता अनिल बघेरवाल, पवन जैन, सोनू यादव व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article