बाल दिवस पर हुरडा पंचायत समिति में कार्यक्रम आयोजित!
सोमवार, 14 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत पंचायत समिति हुरडा सभागार में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती पर बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया! बाल दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
प्रधान राठौड़, विकास अधिकारी , महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी आशीष नवल,
सीएसआर हेड अभय गौतम ,काजी मैडम,भाग्यज्योति, खुशी परियोजना परियोजना समन्वयक शालिनी शर्मा,अर्पिता दाधीच,अशोक लीलड, फील्ड मॉनिटर नरेंद्र तिवाडी ने वीणापानी एवं नेहरू के छायाचित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ।
कार्यक्रम मे सभी अतिथियों को नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा गुलाब का फूल देखकर स्वागत अभिनंदन किया । खुशी प्रोजेक्ट के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा ने सभी अतिथियों अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरु जी की जन्म जयंती पर आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम के निमित्त हुरडा क्षेत्र के 25 आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं सहित 100 बच्चे भाग लेंगे। प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया एवं खुशी परियोजना द्वारा इस शानदार आयोजन एवं शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए रचनात्मक खेलों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर समस्त स्टाफ की सराहना की । विकास अधिकारी प्रजापति ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अभिभावकों को बच्चों के संतुलित पोषाहार खानपान का विशेष ध्यान रखने अपने नौनिहालों को बचपन में मोबाइल से दूर रखने की बात कही ।
कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, नींबू रेस, जलेबी रेस आदि प्रकार के खेल आयोजित किए गए जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया ।मंच संचालन तारा चाष्टा ने किया।महिला पर्यवेक्षक आशा गर्ग,पूनम सुखवाल, युवराज रेगर, रघुवीर प्रसाद शर्मा ,प्रमोद भाटी, घनश्याम खारोल ,मयंक पारीक, प्रभु वैष्णव सहित मौजूद थे।