बिजयनगर में आयोजित विशाल श्री श्याम कीर्तन कार्यक्रम के दौरान पूरा शहर श्याम मय हो गया, हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे!
शुक्रवार, 18 नवंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय डेयरी रोड़ स्थित भंवर वाटिका में गुरुवार रात्रि को विशाल श्री श्याम कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध गायक संजय मित्तल द्बारा श्याम कीर्तन में भजनों की सरिता बहायी, जिसमें श्रद्बालुगण झूम उठे। संगीतमय भजनों पर भंवर वाटिका का वातावरण श्याममय रंग में रंग गया। हर कोई मौजूद भक्त तालियां बजाते हुए श्याम भक्ति में लीन नजर आया। भंवर वाटिका के परिसर में हजारों की संख्या में धर्मावलंबियों से खचाखच भरे पांडाल में श्याम कीर्तन का लाभ उठाया। श्याम सखा मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्याम कीर्तन में मंदसौर की अनुष्ठा अधिष्का भटनागर के अलावा नगर की उभरती प्रतिभा अनिकेत सांड, सुगना जांगिड़, गुलाबपुरा की अक्षी नागर,हुरंडा के अखिलेश दाधीच ने ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। श्याम कीर्तन कार्यक्रम में खाटूश्यामजी बाबा की झांकी, मुख्य तोरण द्वार व प्रवेश मार्ग भंवर वाटिका के आकर्षण का केंद्र रहा। श्याम कीर्तन में भक्त देर रात्रि तक श्रदालु जमें रहें।