-->
शाहपुरा महाविद्यालय में निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण

शाहपुरा महाविद्यालय में निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा के बारहठ महाविद्यालय में राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार महिला प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में आई. एम. शक्ति उड़ान योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय की नियमित छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया ।
उड़ान योजना प्रभारी डॉ. ऋचा अंगिरा ने योजना की छात्राओं को जानकरी देते हुए बताया
कि इस योजना के तहत महाविद्यालय की नियमित छात्राओं को माह जुलाई 2022 से प्रत्येक माह निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जा रहे है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को स्वच्छता का महत्त्व बताते हुए आत्मनिर्भर बनाना एवं उनके सशक्तिकरण की दिशा में पहल के माध्यम से उनकी स्थिति में सुधार लाना है। कार्यक्रम में प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. नेहा जैन, महाविद्यालय के अन्य अधिकारीगण एवं छात्राएँ उपस्थित रही।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article