'हिन्दव: सहोदरा: सर्वे,न हिंदू पतितो भवेत्'-श्यामबिहारी
बुधवार, 30 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड बिजौलियां द्वारा मंगलवार को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन राजभवानी वाटिका में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारतमाता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।मुख्य वक्ता प्रान्त संयोजक ग्राम विकास श्यामबिहारी जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दव: सहोदरा: सर्वे,न हिंदू पतितो भवेत्।हिन्दू धर्म में कोई पतित नहीं हैं।आज भारत सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करने की ओर बढ़ रहा हैं।ऐसे में सामाजिक समरसता को आघात पहुंचाने वाली घटनाएं होती हैं तो यह सोचने का विषय हैं।सामाजिक समरसता की शुरुआत हमें अपने परिवार से करनी चाहिए।अगर हमारे धर्म से एक हिन्दू की संख्या कम होती हैं तो एक हिन्दू कम नहीं होता बल्कि एक विरोधी बढ़ जाता हैं।आजादी के बाद जो शिक्षा पद्धति लागू की गई वो संस्कार विहीन होने के बावजूद हम अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ा कर गौरान्वित महसूस करते हैं।उन्होंने परिवार में धार्मिक वातावरण और संस्कार पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों को सामूहिक संध्या आरती और एक समय का भोजन साथ करना चाहिए।साथ ही देश के समसामयिक विषयों पर भी चर्चा करनी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भंवरलाल बागड़ी और शांतिलाल जोशी ने भी संबोधित किया।डॉ. राजकुमार गौत्तम ने काव्यगीत प्रस्तुत किया।इस दौरान जिला प्रचारक सुरेंद्र सिंह,खण्ड संघचालक दिलदारसिंह, खण्ड विस्तारक भगवान सिंह,शिवदयाल मेड़तिया, मदनलाल तिवाड़ी,भवानीशंकर शर्मा,पूर्व सरपंच चांदमल जैन,रामेश्वर चित्तौड़ा,बाबूलाल शर्मा,सीआर हितेंद्र सिंह,अभिषेक सर्वा,दीपक गौड़,राजीव चित्तौड़ा,मनोज गोधा,हीरासिंह सोलंकी,मिट्ठूलाल तेली,सत्यनारायण टेलर,श्रीराम लौहार, कमलेश कोली,अशोक गौड़,देवकीनन्दन माली व कैलाश धोबी समेत बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।