भाविप शाखा व सिंधी नवयुवक मंडल की प्रेरणा से नेत्रदान सम्पादित हुआ!
शुक्रवार, 18 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुराना बस स्टैंड निवासी सोनू कुंगवानी सुपुत्र स्व.पीतम दास कुंगवानी के आकस्मिक निधन उपरांत भारत विकास परिषद और सिंधी नवयुवक मंडल की प्रेरणा से परिजनों ने नेत्रदान की स्वीकृति देकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की आई बैंक के सौजन्य से नेत्रदान कराया गया! इस दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी एवं पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव किशोर राजपाल और सिंधी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश किशनानी , महासचिव गुलशन हेमनानी के नेतृत्व में हरीश गनवानी, सुनील मेठानी, बंटी चांदवानी, भारत विकास परिषद के सचिव दिनेश छतवानी, सुगन चंद जेसवानी, प्रेम चंद दिनवानी गुड्डू सहित की प्रेरणा से, परिजनों की सहमति से नेत्रदान संपादित किया गया ! पूज्य सिंधी पंचायत एवं भारत विकास परिषद द्वारा परिजनों को इस अनुकरणीय कार्य हेतु साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया गया!