पालिका चेयरमैन काल्या ने बालिका स्कूल में निशुल्क यूनिफॉर्म व बाल गोपाल दुध योजना का शुभारंभ किया
मंगलवार, 29 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने शहर के बालिका विधालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुध योजना व निशुल्क यूनिफॉर्म योजना का शुभारंभ कर वितरण किया गया! राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बाल गोपाल दुग्ध योजना के शुभारंभ के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता पार्षद रामदेव खारोल ने की एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार पाटनी, पार्षद सरिता पाराशर, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रजापत ने कक्षा एक से आठवीं तक की छात्राओं को दूध वितरण एवं निःशु्ल्क यूनिफार्म का वितरण किया। संस्था प्रधान उवर्शी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए बताया की राज्य सरकार की योजना अनुसार सप्ताह में 2 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रार्थना सभा के पश्चात प्रति विद्यार्थी 150/ 200 मिलीलीटर पाउडर युक्त दुग्ध वितरण किया जाएगा। एवं राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों (छात्राओं) को निशुल्क दो यूनिफॉर्म सेट देकर सिलाई हेतु ₹200सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित किए जाएंगे। चेयरमैन काल्या ने छात्राओं को संबोधन मे मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि
सरकार द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग मेन्यू में पोषणयुक्त भोजन वितरण के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022 -23 के अनुसार कक्षा एक से आठवीं तक सप्ताह में दो दिवस छात्र छात्राओं के स्वस्थ शरीर एवं पौष्टिक आहार हेतु बाल गोपाल दुग्ध योजना से विद्यार्थियो के पोषण स्तर में सुधार एवं राजकीय विद्यालयो में नामांकन बढ़ेगा। चेयरमैन काल्या ने संस्था मे शीघ्र ही क्षतिग्रस्त होल की छत को हटाकर पालिका द्वारा नया निर्माण करवाया जायेगा। साथ ही अगले बजट में छात्राओं के बैठने के लिये टिन शेड का निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एस एम सी सदस्य कांता सोमानी, मनोज कुमार मौजूद थे! पार्षद रामदेव खारोल ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में सफल होकर अपने विद्यालय का परिवार जनों का गुरुजनों का नाम रोशन करें। इस दौरान संस्था के स्टॉफ गण एवं विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका पूर्णा पारीक ने किया।