-->
शाहपुरा में लोक अदालत प्रीकॉउंसिलिंग एंव विधिक चेतना शिविर का आयोजन

शाहपुरा में लोक अदालत प्रीकॉउंसिलिंग एंव विधिक चेतना शिविर का आयोजन

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी ||राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली द्वारा जारी एमपॉवरन्मेंट ऑफ सिटीजन लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच तथा हक हमारा भी तो है/75 अभियान तथा राष्ट्रीय लोक अदालत प्रीकॉउंसिलिंग हेतु मंगलवार 8 नवम्बर को पंचायत समिति परिसर शाहपुरा में तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा भीलवाड़ा द्वारा प्रशासन के सहयोग से विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहपुरा राजेश कुमार मीणा ने की। जिन्होंने शिविर में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ लेने के लिये  तथा अपने अधिकारों की रक्षा के लिये विधिक जागरूकता अतिआवश्यक है। तालुका विधिक सेवा समिति के शिविरों में जुड़कर विधिक जानकारी लें। 

शिविर का संचालन अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा द्वारा किया गया। पैनल अधिवक्ता दिनेश चंद्र व्यास, मोहम्मद शरीफ, दीपक पारीक व अंकित शर्मा द्वारा उपस्थित शिविर में लोगों को नालसा व रालसा की जान कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा न्यायालय में विचाराधीन राजीनामा योग्य प्रकरणो को  राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण के संबंध में जागरूक किया।

इस अवसर पर पार्षद राजेश सोलंकी द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत शाहपुरा गैस एजेंसी की तरफ से 5 मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये गए। शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों में चिरंजीवी एंव स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चिकित्सा विभाग से चिकित्साकर्मी दिनेश कुमार वैष्णव व हीरा बानू कायमखानी, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग से रमेश सोनी व दीपक त्रिपाठी, भारत गैस एजेंसी से कमल सोलंकी, दीपक चैधरी, भारतीय डाक विभाग से राधेश्याम शर्मा, नई मुस्कान नाश मुक्ति केंद्र की तरफ से बुद्धिप्रकाश व अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

इससे पूर्व मंगलवार को ही तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा के द्वारा प्रताप सिंह बारेठ कॉलेज शाहपुरा से न्यायालय परिसर शाहपुरा तक अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहपुरा राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जिसमे शाहपुरा के अधिवक्तागण, न्यायिक स्टाफ, शिक्षकगण, विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article