-->
बीकानेर जिला कलेक्टर व मंत्री मामले में मेवाडा कलाल समाज ने कलेक्टर के समर्थन में ज्ञापन दिया!

बीकानेर जिला कलेक्टर व मंत्री मामले में मेवाडा कलाल समाज ने कलेक्टर के समर्थन में ज्ञापन दिया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   मेवाड़ा कलाल समाज ने बीकानेर प्रकरण में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के समर्थन में प्रधानमंत्री, राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
मेवाडा कलाल समाज विकास एवं सुधार समिति भीलवाड़ा अजमेर टोंक परीक्षेत्र के अध्यक्ष रामस्वरूप  मेवाड़ा- गागेड़ा के निर्देशानुसार समिति के मुख्य संरक्षक मंडल के बलवीर  मेवाड़ा- गुलाबपुरा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय गुलाबपुरा में प्रधानमंत्री ,राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि
कलाल समाज के बीकानेर जिला कलेक्टर  भगवती प्रसाद  कलाल को एक सरकारी बैठक में राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा द्वारा अमर्यादित भाषा एवं दुर्व्यवहार के साथ अपमानित कर उन्हे भरी सभा से बाहर निकलने के लिए कहा गया। जिससे समस्त कलाल समाज में रोष व्याप्त एवं समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कलाल समाज द्वारा ज्ञापन के साथ प्रधानमंत्री, राज्यपाल मुख्यमंत्री के कार्यालय पर रजिस्टर्ड एडी के माध्यम से बीकानेर प्रकरण से जुड़ी घटना के मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की तथा
कलाल समाज ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मंत्री रमेश चंद्र मीणा को तुरंत प्रभाव से मंत्री पद से इस्तीफा दिलाया जाए एवं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद  कलाल के समक्ष मंत्री रमेश चंद्र मीना द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाए जाए !अन्यथा राजस्थान में संपूर्ण कलाल समाज एक साथ होकर आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन की होगी ।
इस दौरान मेवाड़ा कलाल समाज विकास एवं सुधार समिति भीलवाड़ा अजमेर टोक परिक्षेत्र के कोषाध्यक्ष रणजीत  मेवाड़ा गुलाबपुरा, उपाध्यक्ष रोशन लाल  मेवाड़ा शंभूगढ़, प्रीतम  मेवाड़ा सरेरी,न्याय समिति अध्यक्ष उत्सव लाल  मेवाडा गागेड़ा, सचिव रामराज मेवाडा धनोप,कार्यकारी सदस्य कैलाश  मेवाडा  ,गजेंद्र  मेवाडा, प्रवीण  मेवाड़ा धुनी, विकास  मेवाडा, हेमराज  मेवाडा मानक  मेवाडा,लालचंद  मेवाडा ,मुकेश मेवाडा,राजेंद्र  मेवाडा, एडवोकेट पियूष  मेवाडा गुलाबपुरा ,बाबूलाल  मेवाडा,सूरज  मेवाडा, खारी का लांबा, पृथ्वी राज  मेवाडा आगूचा, चंद्रशेखर  मेवाड़ा,विनोद  मेवाडा, भवर मेवाडा हुरडा, सत्यनारायण  मेवाडा बावलों का खेड़ा, भवर  मेवाडा उखलिया,सुरेंद्र  सुवालका आमली कला, युवा मोर्चा भीलवाड़ा उपाध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा गुलाबपुरा, कोषाध्यक्ष विजय मेवाडा गागेड़ा, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण मेवाड़ा गुलाबपुरा ,मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाडा गुलाबपुरा,अजय  मेवाडा गुलाबपुरा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेर रितेश  मेवाडा ,मिडिया प्रभारी तिलक  मेवाडा, वीरेंद्र  मेवाडा विजयनगर,सर्व कलाल विजयनगर परिक्षेत्र युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश  मेवाड़ा,चंद्र शेखर  मेवाडा भिनाय, रतन  मेवाडा विजयनगर समाज के राव राजू  सहित सैंकड़ों समाज जन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article