कृषि विभाग की देखरेख में वितरित हुआ यूरिया खाद
मंगलवार, 15 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।किसानों द्वारा समय पर यूरिया खाद नहीं मिलने के आरोपों और खाद-बीज विक्रेताओं द्वारा आवश्यकता के अनुरूप प्रशासन से यूरिया खाद की आपूर्ति करवाने की मांग के बीच सामंजस्य बिठाते हुए कृषि विभाग द्वारा अपनी देखरेख में यूरिया का वितरण करवाया जा रहा हैं।जलिन्द्री में मंगलवार को शिवम कृषि सेवा केंद्र में यूरिया खाद के 824 बैग पहुंचे। जिनका बिजौलियां कृषि विभाग की निगरानी में वितरण किया गया। मौके पर पहुंचे बिजौलियां सहायक कृषि अधिकारी उदयलाल कोली,जलिंद्री कृषि पर्यवेक्षक उदयलाल कुम्हार व बिजौलियां कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम बलाई की टीम ने किसानों को लाइन लगा कर प्रति आधार कार्ड 2 बैग यूरिया खाद शांतिपूर्ण ढंग से वितरण करवाया।