शिक्षा के साथ साथ युवा खेल के प्रति जागरूक होना चाहिए= मनीष मेवाड़ा
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद बदनोर हुरडा विधानसभा क्षेत्र मे 2022- 23 का महाकुंभ युवाओं का आगाज 5 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिनका शुक्रवार को क्षेत्र के सोडार, गढवालो का खेड़ा,टोकरवाड,उखलिया,फलामादा और विभिन्न गांव का दौरा कर युवाओं को जागरूक किया। मेवाड़ा ने बताया कि खेल में किसी भी प्रकार की द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए।
युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होना चाहिेए इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है। युवा देश के भविष्य होते हैं और प्रत्येक युवा में एक प्रतिभा छिपी होती है। तथा एक नई पहचान बनाई जाती है
युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होना चाहिेए इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है। युवा देश के भविष्य होते हैं और प्रत्येक युवा में एक प्रतिभा छिपी होती है। तथा एक नई पहचान बनाई जाती है