-->
भाजपा ग्रामीण मंडल हुरडा की बैठक रुपाहेली कला में आयोजित हुई!

भाजपा ग्रामीण मंडल हुरडा की बैठक रुपाहेली कला में आयोजित हुई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा ग्रामीण मंडल हुरडा की बैठक ग्राम रूपाहेली कलां मे बस स्टेण्ड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर मे  भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सावरलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई!  बैठक से पूर्व दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात  मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने सभी को अपणा उद्बोधन गुजरात चुनाव मे होने के कारण वर्चुअली दिया व जन आक्रोश रैली के सम्बन्ध मे विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया I इसी क्रम मे गुजरात चुनाव मे होने के कारण पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य करतार सिंह राठौड़ व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर का भी उद्बोधन वर्चुअली प्राप्त हुआ I  बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें I बैठक मे प्रदेशव्यापी जन आक्रोश यात्रा के सम्बन्ध मे आसींद विधानसभा के संयोजक तेजवीर सिंह चुण्डावत (दौलतगढ़) ने संगठन के द्वारा बताये गए सभी प्रकार के मुद्दों को बैठक मे सबके समक्ष रखा व हर एक बात को स्पष्ट रूप से सभी के सामने रखी I साथ ही आगामी 4-14 दिसंबर से पूर्व सभी प्रकार की तैयारीयों को पूर्ण करने के साथ साथ जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए आव्हान किया I  मण्डल महामंत्री एडवोकेट अनिल वैष्णव खारी का लाम्बा ने संयोजक  को पुरे मण्डल की और से जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए आशश्वत किया और हाल ही मे जिले मे मण्डल को मिले सम्मान के लिए सभी शक्ति केंद्र संयोजक सहित बूथ अध्यक्षो को महत्वपूर्ण हिस्सेदार बताया I राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन मण्डल महामंत्री अशोक अजमेरा ने किया व सभी ने इसका समर्थन किया I बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरू लाल पाराशर, जिला परिषद सदस्य राम लाल खटीक,पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी डा. उमाशंकर पारीक,मदन लाल पुरोहित, नारायण लाल ,  दीपक माली आगूचा,ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सोहन लाल जांगिड़, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देबीलाल गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश गढ़वाल, देवकरण कोठारी,  शिव सिंह राठौड़,  लड्डू बना रूपाहेली , मण्डल महामंत्री ओमप्रकाश खटीक सहित मौजूद थे! राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ I

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article