स्वतंत्रता सेनानी स्व. साधु श्री सीताराम दास बैरागी की मूर्ति अनावरण को लेकर बैठक आयोजित!
सोमवार, 21 नवंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) बिजौलिया में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय साधु श्री सीताराम दास बैरागी की मूर्ति अनावरण को लेकर बैठक आयोजित हुई! सर्व दलीय बैठक छई बाई के बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसमें 5 दिसम्बर 2022 को साधु सीताराम दास बैरागी की पुण्यतिथि मनाने की रूपरेखा तैयार की गई ! बैठक में सभी से चर्चा व विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से आयोजन कमेटी का गठन किया गया, जिसमें डॉ दुर्गाशंकर मेहर,शक्ति नारायण शर्मा, छितर प्रजापत,सत्यनारायण मेवाड़ा,संजय धाकड़, राधे श्याम बैरागी,रमेश गुरुजी, शांति लाल जोशी, मनोज गोधा, गोपाल राव, संजय चौहान व अखिल भारतीय स्व.साधु श्री सीताराम दास बैरागी सेवा समिति के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ! बैठक में समिति के अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव सहित बिजौलियां व मांडलगढ़ के गणमान्य एवं युवा शक्ति मौजूद थे !