हुरडा की बेटी का गवर्नमेंट नेशनल मेडिकल कॉलेज मुम्बई में हुआ चयन!
रविवार, 27 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हुरड़ा की बेटी का गवर्नमेंट नेशनल मेडिकल कॉलेज मुम्बई में हुआ चयन। हुरड़ा निवासी सुश्री डाॅक्टर दिव्या पंवार चिकित्सा अधिकारी राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुरड़ा का NEET PG परीक्षा 2022 के परिणाम के आधार पर पोस्ट ग्रेज्यूशन हेतु गवर्नमेंट नेशनल मेडिकल कॉलेज मुम्बई में M.S.(E.N.T.)हेतु चयन हुआ है।पंवार ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने व्याख्याता पिता शान्ति लाल जीनगर, प्रधानाध्यापिका माता बीना जीनगर, बड़े भाई, छोटी बहन एवं अपने स्कूली जीवन के गुरूजनों को दिया है।पंवार ने उक्त परीक्षा की तैयारी बिना कोचिंग के घर पर की। पूर्व में भी पंवार ने NEET UG M.B.B.S.में राज्य में अपने वर्ग में छठा स्थान प्राप्त किया।इस उपलब्धि पर स्टाॅफ साथियों,ग्रामवासियों, शिक्षकों,रिश्तेदारों,परिवारजनों ने बधाई एवं शुभकामना दी,जीनगर समाज एवं परिवार में खुशी का माहौल है।