-->
वैष्णव समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को पुष्कर में आयोजित होगा!

वैष्णव समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को पुष्कर में आयोजित होगा!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव ) वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति जिला अजमेर के तत्वावधान मे  प्रथम निशुल्क आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन मगसर सुदी पंचमी , सोमवार 28 नवम्बर को अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण चतुर्थ सम्प्रदाय भवन एंव शैक्षणिक ट्रस्ट वैष्णव धर्मशाला , बटबाय , बूढा पुष्कर रोड , पुष्कर मे आयोजित होगा जिसमें तुलसी सालिगराम विवाह सहित 21 जोडों का विवाह होगा  । समिति के मुख्य संयोजक रामस्वरूप वैष्णव ( सराधना )  ने  बताया कि  सामूहिक विवाह की सभी प्रकार की तैयारीया पूरी कर ली गई व रविवार को प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण , 11.30 बजे विनायक स्थापना,  तेल एवं मंगलगान एवं दोपहर 3 बजे वर वधुओ का आगमन , सांय 5 बजे कलश व शोभायात्रा , सांय 7 बजे सहभोज व रात्रि 8.30 बजे समाजोत्थान हेतू आम सभा व महिला संगीत व भजन संध्या  कार्यक्रम होगा तथा  सोमवार को प्रातः 6.30 चाय नाश्ता ,  9.30 बजे तोरण एंव वरमाला , 10.15  बजे पाणिग्रहण संस्कार , 10.30 बजे प्रीतिभोज एवं दोपहर 2 बजे आशीर्वाद व अतिथि सत्कार एवं विदाई समारोह होगा ! उन्होंने ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली सभा व समाजोत्थान एवं आमसभा मे आशिर्वाद देने हेतू श्री श्री 1008 महन्त नन्दराम शरण जी महाराज ( नवखणिडया हनुमान मन्दिर रामसखा आश्रम , पुष्कर ) पधारेगे । वही अध्यक्षता रामस्वरूप वैष्णव सराधना , मुख्य अतिथि उत्तम वैष्णव रा.यु अध्यक्ष ( ताजपुरा ) व श्यामसुंदर अग्रावत ( सांवतसर )  होगे । वही सोमवार  को अतिथि सत्कार एंव विदाई समारोह मे आशिर्वाद देने हेतू जगद्गुरु श्री श्री 1008 श्री श्यामशरण जी देवाचार्य  ( निम्बार्क पीठ सलेमाबाद ) आयेंगे। व मुख्य अतिथि जयन्ती भाई बी वैष्णव अध्यक्ष अ.भा.वि. परिषद मुम्बई , रामचन्द्र वैष्णव ट्रस्ट अध्यक्ष अ.भा.वि. परिषद मुम्बई व अध्यक्षता सत्यनारायण रामावत पुष्कर सरंक्षक वै.ब्रा.से. स. जि. अजमेर करेंगे । कार्यक्रम मे विवाह समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ अजमेर जिले की सभी समितियों के पदाधिकारी , सदस्य व सभी समाज बन्धु सेवा प्रदान करेंगे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article