उपखण्ड अधिकारी ने किया प्रगतिशील किसान के खेत का अवलोकन
बुधवार, 16 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने ग्राम केसरपुरा में प्रगतिशील कृषक नरेश धाकड़ के फार्म का अवलोकन कर संरक्षित खेती में एपल बेर का बगीचा, तरबूज,मिर्ची,टमाटर,मटर की खेती को देखा।उपखण्ड अधिकारी ने किसानों को जैविक खेती करने एवं अन्य किसानों को भी संरक्षित खेती करने के लिए प्रेरित किया।सलावटिया सहायक कृषि अधिकारी सोनिया धाकड़ ने कृषक के खेत पर अपनाए जाने वाले प्रभावी बिंदुओं, जिससे पैदावार बढाई जा सके के बारे में बताया और अन्य किसानों को भी इसी तरह कृषि कार्य करने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी सोनिया धाकड़ और गिरदावर चन्द्रवीर सिंह ने साथ रहकर अवलोकन करवाया ।