*दिव्यांगों का समझा दर्द, हाथोंहाथ मिली राहत* *-विशेष योग्यजन आयुक्त ने की जनसुनवाई*
गुरुवार, 17 नवंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा ने बुधवार को जिले में विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार अभियान के तहत बस्सी, बेगूं और भैंसरोडगढ़ में जनसुनवाई की। विशेष योग्यजन आयुक्त ने विशेष योग्यजनों की परिवेदना को सहानुभूतिपूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किए गए। श्री शर्मा ने बस्सी में तीन ट्राई साइकिल, एक व्हीलचेयर और एक श्रवण यंत्र प्रदान किया। बेगूं पंचायत समिति में जनसुनवाई में दिव्यांगजनों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही 3 ट्राई साइकिल, 2 व्हीलचेयर और 2 श्रवण यंत्र प्रदान किए। वहीं, भैसरोडगढ़ में पंचायत समिति में दिव्यांगजनों को एक व्हीलचेयर एवं तीन बैसाखी प्रदान कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थनीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विकास खटीक ने बताया कि जनसुनवाई में में दिव्यांगों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हाथोंहाथ आवेदन पत्र तैयार किए गए।
*गुरुवार को यहां जनसुनवाई*
गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक, गंगरार में दोपहर 1 से 3.30 बजे तथा निम्बाहेड़ा में शाम 4 से 6 बजे तक जनसुनवाई होगी।