-->
वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकडी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित!

वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकडी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी की नवगठित कार्यकांरणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित!शपथग्रहण कार्यक्रम  सरसडी गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में हुआ! समिति की
नवगठित कार्यकारिणी में संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव व अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीशदास वैष्णव , नारायण वैष्णव कंवरपुरा और श्रीराम वैष्णव उपाध्यक्ष, कैलाशचन्द वैष्णव सचिव, डॉ.विष्णुप्रसाद वैष्णव तसवारिया सह सचिव, महावीरप्रसाद वैष्णव तसवारिया कोषाध्यक्ष, रामजस वैष्णव तिरुपति सह कोषाध्यक्ष, कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला संगठन मंत्री एवं दिनेश कुमार वैष्णव को प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया। भैरुदास, कैलाशचन्द्र वैष्णव सांकरिया, नटवरदास वैष्णव, शंकर, परमेश्वर टीलावत, राजेन्द्र वैष्णव रामगढ़, महावीर दास, सत्यनारायण वैष्णव गंधेर, रमेश वैष्णव एवं गणेश वैष्णव को सदस्य बनाया गया।  ओमप्रकाश वैष्णव स्यार ने सभी पदाधिकारियों को सामाजिक कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा ने कहा कि सामाजिक रीति रिवाजों के नाम पर समाज में अनेकों सामाजिक कुरूतियों का जन्म हो गया है,जो समाज के लिए कलंक है। इससे समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। परमेश्वर टीलावत ने बताया कि
इस अवसर पर सामुहिक विवाह सम्मेलन करने को लेकर भी चर्चा की गई, जिस पर वहां उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने सहमति जताई एवं मोक्ष धाम विकास और सामाजिक कुरीतियों पर भी विचार किया गया जिसके तहत मोसर/गंगोज के अवसर पर पहरावणी और डोडा, अफीम, तम्बाकू आदि नशा बन्द करने का प्रस्ताव लिया गया।
इस दौरान बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, राजेन्द्र स्वामी, गोपीकिशन, महावीर वैष्णव चारणा का खेडा सहित युवा महासभा के संजय वैष्णव, मयंक वैष्णव मेहरुकला, अनिल, गोविन्द, राजेश, अमित, मनोज वैष्णव, आशीष, तेजमल सहित  वैष्णव समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article