-->
पारीक सेवा समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं भगवान पराशर की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित!

पारीक सेवा समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं भगवान पराशर की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
पारीक सेवा समिति गुलाबपुरा विजयनगर परिक्षेत्र द्वारा पारीक सेवा समिति भवन का लोकार्पण एवं भगवान पराशर मूर्ति स्थापना विधि-विधान मंत्रोच्चारण के साथ हृवन करके की गई । अतिथियों द्वारा सेवा समिति के पारीक भवन का लोकार्पण  फीता काटकर किया गया। पारीक सेवा समिति के परिसर में आयोजित समारोह में ऑल इंडिया पारीक समिति के अध्यक्ष बाबूलाल पारीक ने कहा कि ऑल इंडिया समिति के सदस्य बने तथा संगठन को मजबूत बनाएं आल इंडिया समाज संगठन देश के  गांवों शहरों में समाज के विकास के लिए सहयोग दे रहा है, लेकिन सदस्य बढ़ेगे तो संगठन मजबूत होगा । अध्यक्ष ने अतिथियों की ओर से गुलाबपुरा पारीक भवन के लिए विभिन्न समाज भामाशाहो की ओर से 4.5 लाख का सहयोग देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि समाज शिक्षा स्वास्थ्य व बालकों के उत्थान के लिए प्रयास करें । समारोह के अतिथि  मसूदा विधायक राकेश पारीक ने एक कक्ष बनाने की घोषणा की । अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या ने भी पालिका की ओर से एक हाल बनाने की घोषणा की । कार्यक्रम में
पारीक सेवा समिति इंदौर कैलाश पारीक , धर्मेन्द्र पारीक कोटा, पारीक परिषद भीलवाड़ा अध्यक्ष भेरूलाल पारीक, डॉ सुरेंद्र पारीक , सुशीला व्यास, उर्मिला जोशी, ज्योति जोशी, भावना जोशी, ओमप्रकाश पारीक, महावीर पारीक केकड़ी पंचायत समिति प्रधान, मांडलगढ़ सतीश जोशी, पार्षद रामदेव खारोल,  दीनदयाल गुर्जर , श्याम पेसवानी, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गुलाबपुरा विनोद त्रिपाठी आदि अतिथियों का समिति की ओर से स्वागत किया गया । पारीक सेवा समिति बिजयनगर परिक्षेत्र गुलाबपुरा अध्यक्ष मधुसूदन पारीक ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर पारीक सेवा समिति के संरक्षक श्री शिव दयाल  पारीक, अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, महासचिव गोर्वधन लाल पारीक, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, बसंती लाल पारीक, राजेंद्र शर्मा भावना इलेक्ट्रिकल, विनोद पुरोहित, ओपी पारीक सहित गुलाबपुरा बिजयनगर परिक्षेत्र के  समाजजनो ने  अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया । कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव गोर्वधन लाल पारीक व पूर्णा पारीक ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article