पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार
रविवार, 20 नवंबर 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
फूलियाकलां थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करने के लिए लगाई नाकाबंदी के दौरान पनोतिया के निकट से अवैध शराब ले जाते एक युवक को पकड़ा। साथ ही उसके पास से 48 अवैध शराब के पव्वे भी जप्त किये।
जानकारी देते हुए फूलियाकलां थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के पनोतिया गांव के पास नाकाबंदी के दौरान एक युवक को रुकवा कर पूंछताछ की। जिसमे उसके पास अवैध देशी शराब के 48 पव्वे मिले। शराब के पव्वो को जप्त कर आरोपी देवरिया निवासी दयाराम बलाई को गिरफ्तार किया।