-->
भीलवाड़ा में अगले माह घुमर डांस फेस्टिवल

भीलवाड़ा में अगले माह घुमर डांस फेस्टिवल

राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया 
आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन आईना दिखाओ फाउंडेशन एंड एम.एम.डी.एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन खटवानी से दूरभाष पर ली गई जानकारी के अनुसार_24/दिसंबर/2022 को भीलवाड़ा में बॉलीवुड राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता श्री आर्यन माहेश्वरी धारावाहिक जोधा- अकबर फेम जिन्हें हाल ही में जयपुर में आयोजित हुए फिल्मी समारोह में *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित राजस्थानी फिल्म बाबुल थारी लाडली* में *बेस्ट ज्यूरी एंटरटेनमेंट एक्टर* के खिताब से नवाजा गया है,इसके अतिरिक्त भी आर्यन महेश्वरी ने कई फिल्मों एवं सीरियल्स में शानदार अभिनय किया है तथा शीघ्र ही इनकी और भी फिल्में प्रदर्शित होने वाली है ।
तथा आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन की ब्रांड एंबेसडर,अभिनेत्री एवं कोरियोग्राफर मैम शिवानी पुरोहित जिन्होंने पूर्व में दो बार जयपुर एवं नासिक में राजस्थानी घूमर डांस आयोजित करवा वर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा राजस्थान का नाम रोशन करवाया हैं।
 अब राजस्थानी भाषा,लोक नृत्यों,साहित्य एवं संस्कारों तथा संपूर्ण सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए वैश्विक पहचान दिलवाने एवं आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन एंड आईना दिखाओ फाउंडेशन का तीसरी बार वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज करवाने के उद्देश्य से राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सुप्रसिद्ध राजस्थान घूमर डांस फेस्टीवल का आयोजन 24/दिसंबर /2022 को भव्यता के साथ आयोजित करवाया जा रहा है, हमारा सबका ये मानना है कि जब गरबा,डांडिया,गणपति यह सब पूरे देश व हमारे प्रदेश राजस्थान में बड़े स्तर पर धूमधाम से मनाया जाता है,तो फिर अपने राजस्थान की संस्कृति के प्रतीक जो कि *राजस्थान के परिधानों एवं संस्कारों को प्रदर्शित करता हुआ सभी वर्ग की महिलाओं में अति लोकप्रिय लोक नृत्य घूमर को क्यों ना राजस्थान के साथ-साथ पूरे भारत व विदेशों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए* और इस भव्य सांस्कृतिक विरासत को एक वैश्विक पहचान दिलवाई जाए इस को बढ़ावा देने के लिए हम राजस्थान सरकार के जननायक मुख्यमंत्री जी से निवेदन करना चाहेंगे की वे राजस्थानी घूमर डांस फेस्टिवल आयोजन में हमारा पूर्ण रूप से आर्थिक और प्रशासनिक सहयोग करावे,ताकि हम राजस्थान की संस्कृति,साहित्य, भाषा एवं संस्कारों को विश्व पटल तक पहुंचा सकें तथा इस घूमर नृत्य के माध्यम से प्रतिभावान शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं को एक अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच तक पहुंचा सकें। इस लोक नृत्य में पहनावा राजस्थानी ड्रेस होगी (राजपूती ड्रेस) सभी वर्ग की महिलाएं परिधानों में सज संवर कर एक सर्किल में एक साथ सात राजस्थानी गानों पर घूमर नृत्य करेंगी,आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन की ब्रांड एंबेसडर, अभिनेत्री,कोरियोग्राफर शिवानी पुरोहित जिन्होंने कई राजस्थानी गाने किए हैं तथा वे सुपर सिटारिस्ट भी है स्वयं इनके तथा स्थानीय कोरियोग्राफर द्वारा कार्यशालाऐं आयोजित कर सात राजस्थानी गाने सिखाए जाएंगे।
आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन आईना दिखाओ फाउंडेशन और एम.एम.डी एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन खटवानी के अनुसार आयोजन के दिन समस्त प्रतिभागी महिलाएं राजस्थानी परिधानों में सातों राजस्थानी गाने 45 मिनट के अंतराल में एक साथ नृत्य करते हुए राजस्थान की संस्कृति एवं संस्कारों की झलक के साथ घूमर नृत्य की प्रस्तुति देंगी। सभी प्रतिभागी महिलाओं में से टॉप फिफ्टी का चयन भी होगा,*जिसमें से मिस एंड मिसेज भीलवाड़ा तथा मिस एंड मिसेज एंबेसडर भीलवाड़ा के चयन सहित 16 सब टाइटल दिए जायेंगे* जिससे कि विशेषकर प्रतिभागी महिलाओं, युवतियों एवं छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुअवसर एवं मंच मिलेगा।इस राजस्थानी घूमर डांस फेस्टिवल में 8 साल से 80 साल तक की सभी प्रतिभागी महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। तत्पश्चात हम उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए आपको ट्रेंड कोरियोग्राफर्स द्वारा 7 दिनों तक राजस्थानी 7 गानों की वर्कशॉप दिलवाएंगे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article