एबीवीपी ने राउमा विद्यालय के नवनियुक्त प्रिंसिपल का किया स्वागत
शुक्रवार, 4 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनियुक्त प्रिंसिपल दिलीप सिंह का फूलों का गुलदस्ता देकर व माला पहनाकर विद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति के सान्निध्य में स्वागत किया। प्रिंसिपल दिलीप सिंह ने अपने स्वागत के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं सहित सभी विद्यार्थियों आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप विद्यालय प्रतिनिधित्व करते हो और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अच्छे से संभालो। उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद दिया। प्रकाश प्रजापति ने प्राचार्य को हर संभव रचनात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अध्यापक जीतमल मीणा, हरिमोहन, सीताराम धाकड़ व एबीवीपी कार्यकर्ता अंकित बंजारा , अमन धाकड़ व करण खटीक मौजूद रहे।