भामाशाह ने गौशाला में लगवाई बोरिंग
गुरुवार, 10 नवंबर 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| कस्बे के पुलिस थाना चौराहा पर स्थित श्री लक्ष्मीनाथ गौशाला में गायों के पानी की व्यवस्था को लेकर भामाशाह द्वारा बोरिंग लगवाई गई।
जानकारी देते हुए श्री लक्ष्मीनाथ गौशाला के अध्यक्ष साँवर लाल गोदारा ने बताया कि लंपी वायरस की बीमारी से ग्रस्त गायों की सेवा करने को लेकर जनसहयोग से गौशाला की स्थापना की गई। जिसके पश्चात भामाशाहों द्धारा गायों की सेवा के लिए विभिन्न सहायता प्रदान की जा रही हैं। इसको लेकर गौशाला में जाली खंबे, छाया के लिए टिन सेड, गायों के लिए कुट्टी की मशीन सहित सहायता प्रदान की गई हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को नारायण धाम आश्रम महंत शंकर दास त्यागी के सानिध्य में भामाशाह श्री शिव बोरवेल नांदसी निवासी बबलू माली द्वारा गायों के लिए बोरवेल लगवाई गई।
इस दौरान अध्यक्ष साँवर लाल गोदारा, सचिव छगन लाल रेगर, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद हेड़ा, आजाद राव, गणेश सोनी सहित गौभक्त एवं ग्रामीण मौजूद रहे।