श्री सिद्ध गणेश मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन हुआ!
मंगलवार, 1 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित श्री सिद्धि गणेश मंदिर पर श्री गणेश मंदिर सेवा समिति द्वारा अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया! महा आरती के बाद गणेश जी महाराज के भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया !समिति के अध्यक्ष सतनारायण सोनी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन सहयोग से अन्नकुट प्रसाद में 1125 किलो का प्रसाद बनाकर चावल चवला 10 प्रकार की हरी सब्जियों का भोग बनाकर गणेश जी को लगाकर प्रसाद वितरित किया गया! इस दौरान समिति के संरक्षक दीन दयाल गुर्जर, रामू शर्मा, गोपाल सिंह चौहान, महेंद्र सिंह, संपत सेन, रामेश्वर प्रसाद सोनी, श्याम सुंदर पाराशर ,पप्पू पुरोहित , महावीर जागीड, नवीन सहाडा, राजू जूस सहित समिति सदस्य एवं सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे!