शाहपुरा में 8 को हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती
शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)|| शाहपुरा में 8 अक्टूबर मंगलवार को गुरुनानक जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। त्रिमूर्ति चैराहा स्थित गुरुद्वारे में दिनभर विविध धार्मिक आयोजन होंगे। सिम्मी रणजीत कौर ने बताया कि सुबह 10 बजे यहां कीर्तन चालू होगा। उसके बाद लंगर सेवा का कार्यक्रम होगा। जिसमें भक्तजन प्रसाद ग्रहण करेंगे।
पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है, इसे गुरु पूरब या प्रकाश पर्व कहा जाता है। सिख धर्म के लोगों के लिए यह दिन त्योहार से कम नहीं होता है। इस खास दिन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि गुरु नानक देव जी ने ही सिख समाज की नींव रखी थी। गुरु नानक जी सिख समुदाय के पहले गुरु औैर इस धर्म के संस्थापक माने जाते हैं। गुरु नानक देव जी ने भारत के अलावा अफगानिस्तान, ईरान और अरब देशों में भी उपदेश दिए हैं. उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी 16 साल की उम्र में सुलक्खनी से शादी हुई. उनके दो बेटे श्रीचंद और लखमीदास हुए।