नला का माताजी में जुआ-सट्टा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई,8 जुआरी गिरफ्तार,9 वाहन व नकदी जब्त
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां थाना पुलिस ने जुआ-सट्टा कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नला का माताजी में दबिश देकर 9 वाहनों समेत 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर राशि व जुआ सामग्री बरामद की।सीआई सुरेश चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा नला का माताजी खनन क्षेत्र में जुआ-सट्टा खेलने की जानकारी मिलने पर दबिश दी गई।ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे मतीन अली (कोटा),बाबू भील,प्रभुलाल कराड़,मोतीलाल भाट,मंशा बंजारा,शंभूलाल राजपूत,देवा मारूभाट व प्रहलाद सिंधी को गिरफ्तार कर जुआ राशि 17430 नकद,ताश के पत्ते व जुआ-सट्टा सामग्री जब्त कर जुआ एक्ट में कार्यवाही की गई।टीम में सीआई सुरेश चौधरी,हैड कांस्टेबल ताराचंद,कांस्टेबल बबलू सिंह,बिहारीलाल, कृष्णहरी व मुनेश शामिल रहे।इधर,सलावटिया और बेरिसाल में भी लम्बे अरसे से खुलेआम चल रहे सट्टा कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने पुख्ता कार्यवाही की मांग की गई।