-->
नला का माताजी में जुआ-सट्टा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई,8 जुआरी गिरफ्तार,9 वाहन व नकदी जब्त

नला का माताजी में जुआ-सट्टा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई,8 जुआरी गिरफ्तार,9 वाहन व नकदी जब्त



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां थाना पुलिस ने जुआ-सट्टा कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नला का माताजी में दबिश देकर 9 वाहनों समेत 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर राशि व जुआ सामग्री  बरामद की।सीआई सुरेश चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा नला का माताजी खनन क्षेत्र में जुआ-सट्टा खेलने की जानकारी मिलने पर दबिश दी गई।ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे मतीन अली (कोटा),बाबू भील,प्रभुलाल कराड़,मोतीलाल भाट,मंशा बंजारा,शंभूलाल राजपूत,देवा मारूभाट व प्रहलाद सिंधी को गिरफ्तार कर जुआ राशि 17430 नकद,ताश के पत्ते व जुआ-सट्टा सामग्री जब्त कर जुआ एक्ट में कार्यवाही की गई।टीम में सीआई सुरेश चौधरी,हैड कांस्टेबल ताराचंद,कांस्टेबल बबलू सिंह,बिहारीलाल, कृष्णहरी व मुनेश शामिल रहे।इधर,सलावटिया और बेरिसाल  में भी लम्बे अरसे से खुलेआम चल रहे सट्टा कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने पुख्ता कार्यवाही की मांग की गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article