दान पेटी में निकली 70 हजार 450 रुपए की राशि
बुधवार, 23 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। विंध्यवासिनी शक्तिपीठ संस्थान की बैठक बुधवार को आयोजित करने के साथ ही दान पेटी खोली गई।कोषाध्यक्ष शक्तिनारायण शर्मा ने बताया कि दान पेटी में 70हजार 450 रुपए की राशि निकली।यह राशि मंदिर के विकास कार्य पर खर्च की जाएगी।इस मौके पर अध्यक्ष छीतरलाल कुम्हार, उपाध्यक्ष गोपाल मेवाड़ा, व्यवस्थापक संजय चौहान, रामेश्वर चित्तौड़ा, बालमुकुंद गौड़, कन्हैयालाल धाकड़, कैलाश गौड़, मोहन अहीर, मोहन मालवीय , नाथू अहीर मौजूद रहे।