66 वीं वृत स्तरीय खेलकूद, साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। खेराडिया गांव में चल रहें तीन दिवसीय 66वी वृत स्तरीय खेलकूद साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ।
प्रतियोगिता में विंध्यावली सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अंग्रेजी निबन्ध लेखन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमाजी का खेड़ा समूह नृत्य ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपतपुरा हिन्दी निबन्ध , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेराड़िया वाद-विवाद व विचित्र वेश भूषा , एसबीवीएन राणा जी का गुढ़ा सुगम संगीत व कबड्डी में विजेता रहे।समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजी.कन्हैयालाल धाकड़ रहे वहीं अध्यक्षता उप प्रधान कैलाश धाकड़ ने की।