श्री गांधी विधालय में 66 वीं वालीबॉल छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता शुरू!
रविवार, 6 नवंबर 2022
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 66 वीं छात्रा वर्ग वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक विशिष्ट अतिथि एवं भामाशाह श्रीमती संगीता त्रिपाठी, मैनेजर महावीर लड्ढा, आगूचा सरपंच प्रतिनिधि भामाशाह जितेंद्र नागर, पार्षद रामदेव खारोल, एसीबीओ रविंद्र जांगिड़, विभागीय प्रतिनिधि शिव कुमार टेलर, रामनारायण लढ्ढा, अनिल कुमार टेलर मुख्य तकनीकी सलाहकार, राजेश बिलाला ने माता सरस्वती एवं स्वर्गीय ढाबरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था प्रधान अग्रवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों ,अतिथियों, भामाशाहो, टीम निर्णायको
का स्वागत अभिनंदन उद्बोधन दिया। तकनीकी सलाहकार शिव कुमार टेलर ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में 17 टीम एवं 17 वर्षीय छात्रा टीम में 13 टीमों सहित कुल 306छात्राएं 30 निर्णायक 20 कार्मिक ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि खिलाड़ी जीत हार के निर्णय को मन में ना रखते हुए अनुशासनात्मक रूप से अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। खिलाड़ी को अध्ययन काल में व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से दूर रहने का संदेश दिया। पूर्व विधायक मेवाड़ा ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं खेल को अपने जीवन में नियमित कर खेल क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है। पालिका अध्यक्ष काल्या ने सभी प्रतिभागियों को खेल की शपथ दिलाई।श्यामगढ़ व फुलिया कला के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। कार्यक्रम का मंच संचालन निलेश सिंह ने किया। इस दौरान लाल साहब सिंह जी भंवरलाल सांवरिया देवपाल शर्मा इत्यादि मौजूद थे।