-->
पुलिस-प्रशासन ने 594 बीघा चरागाह भूमि से हटाए अतिक्रमण

पुलिस-प्रशासन ने 594 बीघा चरागाह भूमि से हटाए अतिक्रमण


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पुलिस -प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जलिन्द्री के बरड़ी गांव में चरागाह से कब्जे हटवाए और रास्तों को खुलासा करवाया गया।उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर प्रशासन द्वारा 594 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाए और 6 रास्तों को खुलासा करवाया।गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा चरागाह पर अतिक्रमण किया गया था।इस दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, गिरदावर भंवरलाल रेबारी,पटवारी बलराम मीणा व एसएचओ कैलाश चन्द्र मय पुलिस जाप्ता मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article