ठाकुरजी को लगाया 56 भोग,रजत पोशाक की भेंट
मंगलवार, 1 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल राठौर तेली समाज द्वारा बिजौलियां स्थित जगदीश भगवान मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कर ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाया।साथ ही जगदीश भगवान को चांदी से निर्मित बागा ( रजत पोशाक) भी अर्पित की गई। इससे पूर्व जागेश्वर महादेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होते हुए विजन बावड़ी के पास स्थित जगदीश भगवान के मंदिर पहुंची। इस दौरान बिजौलियां, ऊपरमाल, बरड़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए समाजजन मौजूद रहे । अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिव चंद्रवाल ने बाहर से आए सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।