ब्लॉक स्तरीय शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 52 संभागी भाग ले रहे है!
बुधवार, 30 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ब्लॉक स्तरीय मेंटर शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुरडा में! प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 28- 11-22 से 02-12-22 तक हुरडा में किया जा रहा है l प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि सीबीईओ हुरडा सत्यनारायण नागर व विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ रविंद्र जांगिड़, आरपी राम किशन कुमावत रहे l शिविर प्रभारी सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि इसमें 27 मेंटर शिक्षक एवं 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कुल 52 संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं केआरपी स्नेह लता मूंदड़ा वह महिला सुपरवाइजर रिंकू कंवर ने बताया कि बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है lकार्यक्रम का संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया l