मनरेगा में 50-50 फीसदी महिला व पुरुष मेट नियोजित करने की मांग
सोमवार, 14 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मनरेगा मेट संघ द्वारा विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अगले पखवाड़े से पुरुष व महिला मेट को 50-50 फीसदी रोजगार दिया जाने की मांग की।ज्ञापन में बताया कि पंचायत समिति बिजौलियां में 100% महिला मेट कार्यरत हैं। राजस्थान सरकार द्वारा 6 अक्टूबर 2022 को मनरेगा में पुरुष व महिला मेट बराबर संख्या में लगाए लगाए जाने के आदेश की अवेहलना की जा रही हैं।इस आदेश के मुताबिक मेट निर्योजित किए जाने की मांग की गई।साथ ही ऐसा नहीं करने पर आंदोलन व कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई। कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष राकेश बंजारा, मनरेगा मेट संघ पंचायत समिति सचिव अनिल बंजारा, उपाध्यक्ष रामप्रशाद मीणा,कोषाध्यक्ष रामराज मीणा, ओमप्रकाश, अशोक मेहता, रामदेव खटीक, रामलाल, ओमप्रकाश, महेन्द्र सिंह, रामदेव,रणजीत समेत कई मेट मौजूद रहे।