बाड़े में लगी आग, 5 ट्रॉली चारा हुआ राख
मंगलवार, 1 नवंबर 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़। कस्बे के रेगर मोहल्ला स्थित एक बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से करीब 5 ट्रॉली चारा जल कर राख हो गया। सूचना पर फूलियाकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी गई। दमकल के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
फूलियाकलां थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि कस्बे के रेगर मोहल्ले में चम्बल टंकी के पास हगामा पिता मांगू रेगर के एक बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंचकर दमकल को सूचना दी। दमकल पहुंचने तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।