-->
 4 महीने बंदी बनाकर चाकू की नोक पर किया खोटा काम, मामला दर्ज

4 महीने बंदी बनाकर चाकू की नोक पर किया खोटा काम, मामला दर्ज

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़ || फूलियाकला थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एक युवक पर 4 महीने तक बंदी बनाकर रखने एवं दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।

थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि युवती ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक उसे सामाजिक कार्यक्रम रसोई के दौरान मिला और बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। मेरे मना करने पर वह मोटरसाइकिल पर बैठाकर आसपास घूमने चलने के लिए बोला। इसके बाद चाकू दिखाकर जबरन मुझे मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक गांव लेकर चला गया। जहां आरोपी ने अंधेरे कमरे में बंद कर दिन रात कई बार दुष्कर्म किया। मौका देख कर एक दिन वहां से भाग छूटी। जैसे तैसे भीलवाड़ा अपने पति के पास पहुंची। पति को मामले की पूरी जानकारी दी इसके पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट पेश की।

पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर  फूलियाकलां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article