खाद-बीज विक्रेताओं ने 3 सूत्री मांगे नहीं मानने पर दी यूरिया बिक्री के बहिष्कार की चेतावनी
सोमवार, 14 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।खाद-बीज विक्रेताओं द्वारा समस्या समाधान की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि वर्तमान में रबी की फसलों गेहूं,चना,मसूर व सरसों के लिए निजी विक्रेताओं द्वारा किसानों को विभागीय निर्देशानुसार यूरिया खाद दिया जा रहा हैं।लेकिन प्रशासन के सहयोग के बिना यूरिया खाद का वितरण सम्भव नहीं हैं।विक्रेताओं द्वारा मांग के अनुसार यूरिया की आपूर्ति करवाने,बिक्री के समय पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था करवाने और भारत सरकार द्वारा जारी एडवायजरी आदेश की पालना में कम्पनियों द्वारा दिए जाने वाले वैकल्पिक-जैविक उर्वरक व माइक्रोन्यूट्रेन्स की बिक्री की अनुमति दिए जाने की मांग की गई। 3 दिन में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर यूरिया खाद बिक्री का अनिश्चित कालीन बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई।