विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा की मिशन तहसील 392 के तहत चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में दिव्यांगजनों की जनसुनवाई
गुरुवार, 17 नवंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
*दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता- उमाशंकर शर्मा*
*जन सुनवाई के दौरान दिव्यांगजनों के लिए राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विशेष योग्यजन आयुक्त ने दिए अपने मोबाइल नंबर*
*कहा- कोई भी समस्या हो बेझिझक मुझसे संपर्क करें*
*विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में चल रहा है मिशन तहसील-392*
*दिव्यांगजनों की समस्याओं को संवेदनशीलता और आत्मीयता से सुन रहे हैं विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा*
*अधिकारियों को दिए तुरंत निस्तारण के निर्देश*
*चित्तौड़गढ़ के बाद आज गंगरार और तथा निम्बाहेड़ा में जनसुनवाई का कार्यक्रम*
*20 नवम्बर तक चलेगा विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार कार्यक्रम*